top of page

तेज हवा और गरज के साथ हुई बारिश

12 Apr 2024

कई इलाकों में हुई बिजली गुल, तापमान गिरा

उज्जैन। उज्जैन सहित पूरे प्रदेश का मौसम पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है। कल शाम शहर में आंधी की तरह तेज हवाएं चली। इस दौरान कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तेज हवाओं का दौर चला और बार-बार बिजली गुल होती रही। हवा और बारिश के कारण तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने आज भी हलकी बारिश की संभावना जताई है।


वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि कल दिन का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा, जो सामान्य रहा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं का रुख लगातार बदलता रहा, जो कभी उत्तर-पूर्वी तो कभी दक्षिणी रहा और इनकी अधिकतम गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे


श्री गुप्त ने बताया कि अभी एक चक्रवाती घेरा राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है। इन सिस्टम्स की वजह से उज्जैन सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हलकी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी। आज भी बारिश होने की पूरी संभावना है।


सडक़ें भीगी, बिजली बंद

इधर कल शाम 6 बजे से 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलना शुरु हुई और इसी के साथ बिजली की चमक और गरज के साथ कही तेज तो कही मध्यम बारिश होने लगी। आगर रोड, इंदौर रोड, देवास रोड सहित शहरी क्षेत्र में रात में सडक़े तरबतर हो गई थी। इधर शाम 6 बजे से तेज हवाएं चलने के बाद से लगातार पूरे शहर में बार-बार बिजली गुल होने लगी थी। आगर रोड क्षेत्र की कई कॉलोनियों में रात 9 से 10 बजे के बीच करीब पौन घंटे अंधेरा छाया रहा।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page