
4 Oct 2022
परम्परा से खिलवाड़ बर्दास्त नही करेंगे, माली समाज की चेतावनी
उज्जैन/मालवा हेराल्ड | माली समाज की चेतावनी, परम्परा से खिलवाड़ बर्दास्त नही करेंगे, जन आंदोलन की तैयारी | दशहरे पर्व पर बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारी का लौटने के दौरान मार्ग बदलने की कवायद हो रही है। जहाँ मालीपुरा और आसपास के व्यापारी रहवासी सहित आमजन इस निर्णय के विरोध में आ गए है। लोगो का कहना है कि परम्परा से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
हर साल दशहरे पर्व पर बाबा महाकाल की सवारी महाकाल मंदिर से तोपखाना मालीपुरा देवासगेट होते हुए नए शहर के दशहरा मैदान पहुंचती है। जहाँ शमी भगवान और बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया जाता है। जिसके पश्चात इसी मार्ग से सवारी पुनः बाबा महाकाल के दरबार लौटती है। जहाँ लौटने के दौरान पूरे मार्ग पर आम जनता द्वारा बाबा महाकाल का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत सत्कार किया जाता है। इसी क्रम में मालीपुरा देवासगेट व्यापारी रहवासी संघ सहित समस्त रहवासियों द्वारा भी परम्परागत रूप से भगवान का पूजन अर्चन किया जाता है। ११ अक्टूम्बर को महाकाल लोक के शुभारंभ हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे है, इसी कार्यक्रम को लेकर सवारी के माध्यम से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जन जन को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देंगे | इसी के चलते इस बार सवारी का स्वरूप भव्य किया जा रहा है। वही लौटने के दौरान सवारी परिवर्तित मार्ग से ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते अब आम जनता में आक्रोश है। मालीपुर देवासगेट सहित पारम्परिक मार्ग के रहवासियों ने सवारी मार्ग बदले जाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहरी की है। अगर मार्ग परिवर्तित किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को होगी। वही दूसरी धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अभी मामले में तय रूप रेखा नही बनी है निर्णय लेना बाकी है।