top of page

उमा सांझी महोत्सव की अंतिम संध्या रही भजनों और कथक के नाम

26 Sept 2022

महाकाल के आंगन में नृत्य और संगीत से हुई भगवती मां उमा की आराधना

उज्जैन/मालवा हेराल्ड | श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के गौरवशाली आयोजन उमा सांझी महोत्सव २०२२ की अंतिम और पांचवी निशा भजन और कथक के नाम रही । इस सांस्कृतिक संध्या में रीवा से पधारे विख्यात भजन गायक हेमंत तिवारी ने अपने सुमधुर भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया । हेमंत ने अपने भजन का प्रारम्भ " मैं तो तुम्हारो दास जन्म जनम जनम को" से किया । तत्पश्चात अगली प्रस्तुति में "राम सिया राम" " श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी" "राम भक्त ले चला रे राम की निशानी" "बोल पिंजरे का तोता राम" "बम बम लहरी" और " जो भजे हरि को सदा" से समापन किया । संगतकारों में श्री आदर्श मिश्रा तबला, श्री अर्जुन त्रिपाठी की-बोर्ड, आयुष्मान तिवारी ऑक्टोपैड और श्री पवन गिरी ने बेंजो पर संगत की ।


इसके बाद दूसरी प्रस्तुति में विख्यात कथक नृत्यांगना सुश्री माधुरी कोडापे ने आपकी कथक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । माधुरी ने अपनी प्रस्तुति का प्रारंभ " देवी स्तुति" से किया । उसके बाद अगली प्रस्तुति में "गणेश वंदना" " उमा महेश स्तुति" " अर्धांग" से समापन किया । इसने साथ तपस्या संस्कृति संस्थान के सह कलाकारों में सुश्री अवनी दीक्षित, सुश्री आस्था सांवरे, सुश्री हर्षा खत्री, सुश्री दिव्या खत्री, सुश्री निशिका गुप्ता, सुश्री अनाया मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी ।


दोपहर में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. पीयूष त्रिपाठी, श्री दीपक उपाध्याय, श्री यश पुजारी व श्री प्रशांत त्रिपाठी निर्णायक के रुप मे उपस्थित थे। प्रतियोगिता में श्री हिमांशु पंड्या को प्रथम, कु. गौरी नायक द्वितीय, कु. भावना चौहानV तृतीय, सांत्वना पुरस्कार श्री कुलदीप चौरसिया व श्री आनंद त्रिवेदी ने प्राप्त किया।


उमा साँझी महोत्सव के पांचवे दिन रात्रि जागरण व प्रसिद्व कथाकार प. जस्सू गुरुजी एवम मण्डली द्वारा सुंदर कांड की मनोहारी प्रस्तुति की गई | मण्डली के सदस्य निम्न हैं -

1 - जस्सू गुरु जी मंडल संचालक

2 - कृष्णा गुरु (सहायक संचालक)

3 - मुकेश (ढोलक)

4 - नरेंद्र (ऑर्गन)

5 - प्रकाश व्यास (कोरस गायन)

6 - भगवान (झांझ/मंजीरा

सभी सदस्यों का सम्मान कर लड्डू प्रसाद पैकेट व गुरुजी को स्मृति चिन्ह और प्रसाद प्रदान किया गया |

bottom of page