top of page

अल्पवर्षा व बारिश ने सोयाबीन उत्पादन पर डाला प्रभाव

28 Sept 2023

सोयाबीन की फसल भावन्तर में हो शामिल-परशुराम सिसोदिया

मंदसौर/मल्हारगढ़। पहले अल्पवर्षा व बाद में लगातार बारिश से सोयाबीन के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है एक बीघा में पांच से छह क्विंटल पैदा होने वाली सोयाबीन घट कर 50 किलो से 1 क्विंटल मात्र ही रह गई है जिससे लागत मूल्य तो दूर मजदूरों की मजदूरी भी किसानों को जेब से ही देना पड़ रही है,महंगा खाद बीज कीटनाशक का छिड़काव अलग हे। ओर सोयाबीन के भाव भी तीन हजार से चार हजार रुपये ही बिक रही है।बुधवार को कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया, मोहनलाल गुप्ता ने थ्रेशर मशीन से सोयाबीन निकाल रहे किसानों से चर्चा की,किसानों ने बताया कि कमलनाथ की तर्ज पर शिवराज सरकार को भी मुआवजा देना चाहिए किसान आज काफी आर्थिक संकट में दौर से गुजर रहा है।


भावन्तर में शामिल हो सोयाबीन


कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि सोयाबीन की खड़ी व कटी हुई फसल क्षेत्र में लगातार बारिश से कई जगह सड़ गई ओर दागिली भी होगई है इस कारण वाजिब दाम भी नही मिलपा रहे है। सोयाबीन की फसल को भावन्तर में शामिल कर भाव के अंतर की राशि शिवराज सत्कार किसानों के खाते में डाले।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page