
20 Sept 2023
पिपलिया में बोले जीतू पटवारी, मीठे मंत्री को इस बार हराना है
मंदसौर। भाजपा के राज में मंदसौर में 11 पुलिसकर्मी एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण के मुकदमे में अपराधी बन गए। सीएम आज कल मंच पर रैंप वॉक कर रहे हैं। भाजपा 18 साल से जनता के शोषण के बाद जन आशीर्वाद निकाल रही है, लेकिन इस बार जनता का आक्रोश है, इसलिए हम जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। यह बात पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कही। पटवारी ने मंच पर सीएम की तरह घोषणाओं वाली नकल भी की।
भाजपा सरकारी के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाली। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मंदसौर पहुंचे और जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए। रैली के पहले वे भगवान पशुपतिनाथजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। हालांकि देरी होने की वजह से पट बंद हो गए थे, इसलिए वे भगवान पशुपतिनाथजी के दर्शन नहीं कर पाए। पटवारी ने बुलेट पर सवार होकर रोड शो में शामिल हुए और गांधी चौराहा पर जनसभा को संबोधित किया। विधायक कुणाल चौधरी, विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर सहित मंदसौर चुनाव प्रभारी अर्चना जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। 11 हजार किलोमीटर की यह यात्रा 19 सितंबर से प्रदेश के अलग-अलग जगहों से शुरू की गई। यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 18 साल के शासनकाल में हुए जन विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार को गांव-गांव तक पहुंचाना है। जनसभा के बाद जन आक्रोश यात्रा पीपल्यामंडी, मल्हारगढ़ होते हुए नीमच पहुंची, जहां रात्रि विश्राम है। 20 सितंबर को यात्रा नीमच, जावद, मनासा होते हुए गांधीसागर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। यात्रा 21 सितंबर को यात्रा मंदसौर की गरोठ विधानसभा में गांधी सागर से शुरू होगी। भानपुरा में विशाल आमसभा भी होगी। यहां से दूधाखेड़ी माता जी के दर्शन के बाद गरोठ, मेलखेड़ा होते हुए सुवासरा विधानसभा में प्रवेश करेगी। यहां शामगढ़ में भगवान शिव हनुमान मंदिर पर विशाल आमसभा होगी। इसके बाद यात्रा, सुवासरा सीतामऊ होते हुए रतलाम जिले की आलोट होते हुए शाजापुर के कालापीपल विधानसभा पहुंचेगी, जहा यात्रा का समापन होगा।
जनआक्रोश यात्रा, पिपलिया में बोले जीतू पटवारी, मीठे मंत्री को इस बार हराना है
पिपलियामंडी में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा निकाली जनआक्रोश यात्रा मंगलवार को पिपलिया चौपाटी पहंुची। यात्रा निर्धारित कार्यक्रम से 3 घंटे लेट पिपलिया आई। यात्रा में मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा, तराना महेश परमार, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, मंदसौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित कई नेता भी शामिल हुए। विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश के वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह मंत्री सबके हाल-चाल पूछते है, काम किसी का नही करते है, खुद का करते है। इस बार मीठे मंत्री को हराना है, इसलिए सबको हाथ के पंजे का ध्यान रखना पड़ेगा। पटवारी ने कहा कि मुझे कमलनाथ का आदेश हुए है कि मैं कैंडिडेट डिक्लीयर करके आउं और मैं आज कैंडिडेट हाथ के पंजे को डिक्लीयर करके जा रहा हंू, सभी को मिलकर इसे जीताना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे। संचालन पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कमलेश पटेल ने किया। पश्चात समीपी गांव बरखेड़ापंथ में किसान आन्दोलन में पुलिस गोलीचालन में मृत किसान अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
ये भी पढ़ें -