7 Oct 2022
फील्ड पर समय देने, नागरिकों से जुड़ने की सलाह
मालवा हेराल्ड | नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में पीएम मोदी ने आईएएस नए १७५ अधिकारियों को संबंधित किया | इन अधिकारियों ने तीन महीनों के लिए ६३ मंत्रालयों और विभागों के साथ सहायक सचिव के तौर पर काम किया है। पीएम ने कहा कि अधिकारियों को अमृत काल के दौरान देश की सेवा करने और पंच प्रण को साकार करने में मदद करने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि अमृत काल में एक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने में अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने लीग से हटकर चिंतन करने और अपने प्रयासों में समग्र दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस तरह के समग्र दृष्टिकोण के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति मास्टर प्लान का उदाहरण दिया।
प्रधानमंत्री अधिकारियों को काम करने के दौरान केवल डिजिटल मोड पर निर्भर रहने के बजाए फील्ड पर ज्यादा समय गुजारने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से अपनी तैनाती वाली जगह पर ऐसा काम करने की अपील की है, जिससे लोग उन्हें हमेशा याद रखें।
प्रधानमंत्री जी ने आगे कहा कि जब भारत आजादी का १००वां वर्ष मनाएगा, तो सभी अधिकारी अलग-अलग विभागों के प्रमुख और सचिव बन चुके होंगे। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखकर नागरिकों की परेशानियों को समझने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री जी ने युवा अधिकारियों से कहा कि प्रशासक होने के तौर पर उन्हें नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा जुड़े रहना चाहिए।